Advertisement
भोपाल। मध्यप्रदेश की मंडियों में आवक कम होने से प्याज के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों को सस्ती दर पर प्याज उपलब्ध कराने के सात प्याज विक्रय केंद्र शुरू किये हैं, जहां अब तक तीन हजार से अधिक लोग 50 रुपये प्रति किलो के भाव में प्याज की खरीदी कर चुके हैं।
भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े की पहल पर भोपाल के वि_ल मार्केट, बीएचईएल पिपलानी, कोलार, बैरागढ़, शहीद नगर लालघाटी, जहांगीराबाद आदि क्षेत्रों में सात प्याज विक्रय केंद्र शुरू किये गये हैं। सभी सात विक्रय केंद्रों से अब तक 38 क्विंटल प्याज का 50 रुपये प्रति किलो की दर से विक्रय किया गया। अब तक तीन हजार 210 उपभोक्ताओं ने इसका लाभ लेकर प्याज खरीदी। इस संबंध में जानकारी देते हुए जनसम्पर्क अधिकारी आशीष शर्मा ने बताया कि इन विक्रय केंद्रों पर बड़ी-बड़ी प्याज 50 रुपये से 55 रुपये किलो तथा छोटी प्याज 40 रुपये प्रति किलो के भाव में बेची जा रही है।
बता दें कि इस साल भारी बारिश के कारण प्रदेशभर की मंडियों में प्याज की आवक बहुत कम हो गई है, जिसके चलते प्याज की कीमतों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। मंडियों में थोक के भाव में प्याज 60 से 70 रुपये प्रति किलो और फुटकर बाजार में 80 रुपये प्रति किलो तक बेची जा रही है। हालांकि, नई प्याज की आवक शुरू हो गई है। इसलिए आगामी कुछ दिनों में मार्केट में भी प्याज के दाम गिरने की संभावना जताई जा रही है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |