Video

Advertisement


सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी दिग्विजय ने नहीं छोड़ा राफेल राग
bhopal, rafel, digvijay singh

भोपाल। राफेल खरीदी मामले की जांच को लेकर वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण, यशवंत सिन्हा आदि की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को खारिज कर दी थी। कोर्ट ने कहा था कि राफेल खरीदी की प्रक्रिया सही थी और राफेल विमान की कीमत उसमें लगी एक्सेसरीज के हिसाब से उचित है। इस आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दिसम्बर, 2018 में दिये गए आदेश को बरकरार रखते हुए पुनर्विचार याचिकाओं को खारिज कर दिया था। इसके बावजूद वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने राफेल राग नहीं छोड़ा है और इस मामले की जांच की मांग की है।

 
राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गए फैसले को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि जस्टिस के.एम.जोसेफ राफेल मामले की जांच की आवश्यकता बताई थी, इसलिए इस मामले की जांच के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति बनाई जानी चाहिए। उनके ट्वीट के रिट्वीट करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने शुक्रवार को ट्वीट किया है। उन्होंने अंग्रेजी में किए गए अपने ट्वीट में कहा है कि मैं राहुल जी से पूरी तरह सहमत हूं और मेरे सवाल निम्नानुसार हैं-

1.    सुरक्षा संबंधी जरूरतों को देखते हुए हमारी वायुसेना ने 126 फाइटर एयरक्राफ्ट की मांग की थी, जिससे यूपीए सरकार सहमत थी। फिर प्रधानमंत्री ने इनकी संख्या घटाकर 36 क्यों कर दी? क्या यह देश की सुरक्षा से समझौता नहीं है?
2.    राफेल एयरक्राफ्ट की कीमत क्या है? 

 
Kolar News 15 November 2019

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.