Advertisement
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर से बहुचर्चित डंपर कांड का जिन्न जिंदा हो गया है। रीवा नगर निगम कमिश्नर सभाजीत यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक ज्ञापन का पत्र के माध्यम से जवाब दिया है। रीवा कमिश्नर ने आरोपों पर जवाब देते हुए शिवराज और उनके नेताओं पर ही कई गंभीर आरोप मढ़ दिए हैं। इशारों ही इशारों में सभाजीत यादव ने डंपर कांड का भी जिक्र किया है।
दरअसल, बीते चार नवंबर को शिवराज सिंह चौहान भाजपा के किसान आक्रोश रैली को संबोधित करने रीवा आए थे। वहां पर उन्होंने नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कमिश्रर सभाजीत यादव को समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा था। शिवराज के ज्ञापन के जवाब में रीवा नगर निगम कमिश्नर ने शिवराज को पत्र लिखा है और उस पत्र में बिंदुवार उनके ज्ञापन में पूछे गए सवालों का जवाब दिया है। जिसमें सभाजीत यादव ने एक बार फिर भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल और भाजपा कार्यकर्ताओं को ही गड़बड़ी का जिम्मेदार ठहराया है। पत्र में सभाजीत यादव ने कहा है कि जिन योजनाओं का उल्लेख किया गया है, वह भाजपा के कार्यकाल में ही प्रारंभ की गई थी। भाजपा नेताओं की वजह से ही नगर निगम को करोड़ों रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ है। इसके पहले पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला को वसूली का नोटिस देकर निगम कमिश्नर चर्चा में आए थे।
वहीं पत्र के अंत में रीवा कमिश्रर ने शिवराज द्वारा अपनी पत्नी पर लगाए आरोपों के जवाब में डंपर का जिक्र किया है। निगम कमिश्नर की पत्नी पर पूर्व सीएम शिवराज ने आरोप लगाया था कि वह कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं, इसलिए कमिश्नर कांग्रेसी मानसिकता से काम कर रहे हैं। जिस पर कमिश्नर ने जवाब में कहा है कि आपने (शिवराज ने) मेरी पत्नी पर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लडऩे के आरोप लगाए हैं, वह पूरी तरह निराधार हैं। हांलाकि मेरे पास जरूर कुछ लोग आए थे और आपकी (शिवराज की) पत्नी रीवा में जहां किराए के मकान में रहती है, उसे साफ कराने के लिए कह रहे थे ताकि वहां डंपर खड़े हो सकें।
पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल का पलटवार
शिवराज को चिट्ठी पर पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने नगर निगम कमिश्नर सभाजीत यादव पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि जिसको राजनीति का कीड़ा काट जाए उसकी महत्वाकांक्षा बढ़ जाती हैं। यह पूरी तरह से राजनीतिक द्वेष भाव से दिया गया बयान है। उन्होंने कहा कि ब्यूरोक्रेट्स को राजनीति का आरोप नहीं लगाना चाहिए। रीवा नगर निगम कमिश्नर रिटायरमेंट के बाद राजनीति के लिए अपना इंतजाम कर रहे हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |