Video

Advertisement


बच्चों के प्यारे चाचा नेहरु
bhopal, childrens day, jawaharlal nehru

(पं. जवाहरलाल नेहरु की 130वीं जयंती, 14 नवम्बर पर विशेष)

श्वेता गोयल
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरु की शख्सियत से भला कौन परिचित नहीं होगा। बच्चों से उन्हें इतना लगाव था कि उन्हें प्यार से 'बच्चों के प्यारे चाचा नेहरु' कहा जाने लगा था। जवाहरलाल नेहरु बच्चों से इतना स्नेह करते थे कि आज भी वह 'चाचा नेहरु' के रूप में ही अधिक याद किए जाते हैं। दरअसल छोटे-छोटे मासूम बच्चों को देखकर नेहरु जी आत्मविभोर हो जाया करते थे और अपने ऊंचे ओहदे का ख्याल किए बिना बच्चों को गोद में उठा लिया करते थे। बच्चे भी चाचा-चाचा कहते उनसे लिपट जाते थे।
जवाहरलाल नेहरु का जन्म 14 नवम्बर 1889 को इलाहाबाद में हुआ था। उनके पिता का नाम मोतीलाल नेहरु और माता का नाम स्वरूपरानी थुस्सू था। बच्चों के साथ त्यौहार मनाने में नेहरु जी को बहुत आनंद आता था। होली पर वे बच्चों के साथ रंगों की मस्ती में डूबे होते तो दीपावली पर बच्चों के बीच अतिशबाजी का मजा लेते थे। मकर संक्रांति पर वे बच्चों की टोली के साथ पतंग उड़ाते थे। बच्चों की दुर्दशा देखकर वह मन ही मन तड़प उठते थे। कई बार उनकी यह पीड़ा शब्दों में मुखरित भी होती थी। फुर्सत के समय वह देश-विदेश के बच्चों से जरूर मिला करते और उनके साथ तरह-तरह के खेल खेलते। पंडित जी के पास देश के कोने-कोने से बच्चों के ढेर सारे खत आते, जिनका जवाब देते हुए वह लिखते 'बच्चों, परिश्रम से बढ़कर दुनिया में और कोई चीज नहीं। इसलिए तुम जितनी ज्यादा मेहनत करोगे, उतनी ही ज्यादा तुम्हें सफलता मिलेगी और तुम्हारा जीवन खुशियों से महक उठेगा।'
बच्चों के प्रति पंडित नेहरु के इस विशेष लगाव को देखते हुए ही सन् 1956 में उनके जन्मदिन को 'बाल दिवस' के रूप में मनाने का निश्चय किया गया था और तभी से पंडित नेहरु का जन्मदिवस 14 नवम्बर बाल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। जब उनके जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाने का निश्चय किया गया था, तब नेहरु जी ने कहा था, 'मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि मेरे देश के बच्चों ने मेरे जन्मदिन को ही अपना दिन बना लिया है। इससे ज्यादा इज्जत और खुशी की बात भला मेरे लिए और क्या हो सकती है कि मेरे मुल्क के बगीचे के इन कोमल फूलों और कोंपलों ने मुझे अपना इतना स्नेह दिया है। मेरी यही कामना है कि इन सबको फलने-फूलने का पर्याप्त अवसर मिले।'
पंडित जी के जीवनकाल के अनेक ऐसे संस्मरण एवं किस्से उद्धृत किए जा सकते हैं, जो उनकी महान शख्सियत और बच्चों के प्रति उनका अपार स्नेह बयान करते हैं। ऐसी ही एक घटना के बारे में बताना आवश्यक लगता है। एक बार बतौर प्रधानमंत्री नेहरु जी बाल मंदिर देखने गए थे। वहां तीन से पांच साल तक के बच्चे पढ़ते थे। उस समय सभी बच्चे नाच-गाने में मग्न थे। जब पंडित जी वहां पहुंचे और दूर बैठकर बच्चों का नाच-गाना देखने लगे तो एक चार वर्षीया बालिका उनके पास आई और बड़े अनुरोधपूर्वक कहा कि आप भी हमारा साथ दीजिए। पहले तो पंडित जी काफी ना-नुकूर करते रहे। उन्होंने बच्ची को यह कहकर बहलाने का प्रयास भी किया कि इस बार तो नहीं लेकिन अगली बार तुम्हारे साथ जरूर नाचूंगा। लेकिन जब उस बच्ची ने जिद पकड़ ली तो आखिर पंडित जी को उस छोटी बच्ची के आगे झुकना पड़ा और उसकी खुशी के लिए वे बच्चों के साथ बच्चा बनकर नाचे।
जब दीपावली का मौका होता तो वे अपने नाती राजीव और संजय के बाल मित्रों को आनंद भवन बुलाते और उनके साथ दीपावली मनाते हुए कहते कि 'बच्चों, आतिशबाजी चलाकर दीपावली मनाओ और खुशियां बांटो।' जो बच्चे पटाखे चलाते हुए डरते, उन्हें कहते कि 'जो बच्चे इन छोटे-छोटे पटाखों से ही डर जाएंगे, वे आगे चलकर देश के बहादुर सिपाही कैसे बनेंगे?' कभी-कभी वह इलाहाबाद में दीपावली की रात बाहर का नजारा देखने निकल पड़ते और रास्ते में गरीब बच्चों को भी मिठाई, नए कपड़े और पटाखे देते हुए उनके साथ पटाखे चलाने लगते।
एक बार उन्हें किसी जरूरी काम से दीपावली पर मास्को जाना पड़ा। उस समय तक वहां दीपावली के मौके पर पटाखे नहीं चलाए जाते थे। लेकिन पंडित जी की दीपावली तो बच्चों के साथ पटाखे चलाए बिना अधूरी थी। इसलिए उन्होंने वहां भी बच्चों से पटाखे मंगवाए और काफी बच्चों को एकत्रित कर उनके साथ पटाखे चलाने लगे। वहां के बच्चे पटाखों की रंग-बिरंगी रोशनी और धूम-धड़ाके से बहुत प्रभावित हुए और खुशी से झूम उठे। उसके बाद से मास्को में भी हर साल दीपावली के मौके पर पटाखे चलाने का दौर शुरू हो गया।
नेहरु जी छोटे थे, तब की एक घटना है। एक बार मैदान में कुछ बच्चे गेंद से खेल रहे थे। खेलते-खेलते गेंद उछलकर लकड़ी के एक खोल में जा गिरी। खोल का मुंह छोटा था। इसलिए बच्चों से बहुत कोशिश के बाद भी गेंद नहीं निकल पा रही थी। जब नेहरु जी ने बच्चों की परेशानी को देखा तो उनसे रहा न गया। उन्होंने उन बच्चों से एक बाल्टी पानी मंगवाया और पानी लकड़ी के उस खोल में भर दिया। फिर क्या था, पानी भरते ही गेंद पानी में ऊपर आ गई और उन्होंने गेद निकालकर बच्चों को दे दी। सभी बच्चे जवाहरलाल की बुद्धिमत्ता से बहुत प्रभावित हुए।
बच्चों के साथ-साथ देश और जनता से भी नेहरु जी बहुत प्यार करते थे। यही कारण था कि अधिकांश देशवासी भी उनसे उतना ही स्नेह करते थे और उन्हें आदर-सम्मान देते थे। 74 वर्ष की आयु में 27 मई 1964 को पंडित जी स्वर्ग सिधार गए लेकिन अपने निधन से पूर्व अपनी वसीयत में उन्होंने लिखा, 'मेरे मरने के बाद मेरी अस्थियां देश के उन खेतों में बिखेर दी जाएं, जहां भारत का किसान अपना पसीना बहाता है, ताकि वे देश की मिट्टी में मिल जाएं।' ऐसे थे बच्चों के प्यारे चाचा नेहरु
(लेखिका शिक्षिका हैं।)
Kolar News 14 November 2019

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.