Video

Advertisement


महिलाओं ने 18 मिनट में किये रिकॉर्ड 105 सूर्य नमस्कार
sehore, Women record, 105 Surya Namaskars

सीहोर। सरकार के योग अभियान से प्रेरणा लेकर मध्यप्रदेश के नजदीकी शहर सीहोर की नेहा विजयवर्गीय के नेतृत्व में बुधवार को करीब 50 महिलाओं ने ‘स्वस्थ शरीर में स्वस्छ मस्तिष्क का वास होता है और स्वास्थ्य के लिए योग और आसन रामबाण औषधि है’ का संदेश देते हुए बिना रुके 18 मिनट पांच सेकेण्ड में रिकॉर्ड 105 बार सामूहिक सूर्य नमस्कार किया। स्थानीय रुकमणी गार्डन में हुए इस सामूहिक सूर्य नसम्कार में 14 साल की युवतियों से लेकर 56 साल की तक पौढ़ महिलाएं शामिल रहीं।

दरअसल, सीहोर में फैन एंड फाइन ग्रुप नामक संस्था का संचालन करने वाली नेहा विजयवर्गीय ने बिना रुके सूर्य नमस्कार का रिकॉर्ड बनाने के लिए यह अनूठी पहली की। सीहोर के रुकमणी गार्डन में करीब 50 महिलाओं-युवतियों ने महज 18 मिनट 5 सेकेंड में 105 बार सूर्य नमस्कार का रिकॉर्ड बनाया और उसके बाद ओपन जुबा भी कराया। नेहा विजयवर्गीय ने बताया कि इस आयोजन में 14 वर्ष की बालिकओं से लेकर 56 साल उम्र की महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। नेहा का कहना है कि इस सामूहिक सूर्य नमस्कार में महिलाएं खुद चूल्हा चौका छोडक़र स्वस्थ रहने के लिए ही यहां आई। आज मुझे लोगों का काफी सहयोग मिला और महिला भी इसके लिए आगे आ रही हैं। उनकी संस्था महिलाओं को नियमित योग कराती है, ताकि वे स्वस्थ रहें।

नेहा ने बताया कि महिलाओं का फिट रहना बहुत जरूरी है। उनके फिट रहने से परिवार भी फिट रहता है। पहले की अपेक्षा अब महिलाएं अपनी हेल्थ को लेकर अधिक जागरूक हुई हैं। उनका काम भी यही है कि वे अधिक से अधिक महिलाओं को उनकी हेल्थ को लेकर जागरूक करें, इसीलिए इस तरह के आयोजन करती हैं, जिससे रोचकता के साथ साथ जागरूकता भी आएं। नेहा का कहना है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वास्थ्य मिशन से प्रभावित होकर महिलाओं को जागरूक कर रही हैं।

सामूहिक सूर्य नमस्कार में भाग लेने आई बुजुर्ग महिलाओं ने बताया कि जीवन में स्वस्थ रहने के लिए यह जरूरी है कि हम योगाभ्यास करें। जब से उन्होंने योग को अपनाया तब से उन्हें कई बीमारियों की गोली से मुक्ति मिल गई है। उन्हें प्रोत्साहिक करने के लिए बड़ी संख्या में नगर की महिलाएं वहां उपस्थित रहीं। युवतियों ने बताया कि इस रिकॉर्ड को बनाने में उन्हें बड़ा आनन्द आया।

Kolar News 13 November 2019

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.