Advertisement
राज्यपाल श्री टंडन ने कहा कि गांधी जी का राजनीतिक संघर्ष, सामाजिक सुधार और जीवन त्याग एवं बलिदान की प्रेरणा देता है। उनका मानना था कि बुराई के साथ समझौता करना कायरता है । उन्होंने कहा कि गांधीजी ने जीवन के मूल मंत्र मानव की समानता और दूसरों के सुख के लिए त्याग का मंत्र दिया है। उन्होंने कहा कि गांधी जी आजादी के संघर्ष के बीच भी नियमित रूप से प्रार्थना सभा में शामिल होते थे। यदि हम आज अपनी दैनिक दिनचर्या में प्रार्थना और गांधी साहित्य का अध्ययन शामिल कर लें तो हम अपने जीवन में बड़ा बदलाव कर सकते हैं। जब भी अंधकार में मार्ग की तलाश करेंगे तो महात्मा गांधी के विचार प्रकाशपुंज की तरह हमारा मार्गदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने दुनिया को सुख, समृद्धि का रास्ता बताया है। शुद्ध, नैतिक और चरित्रवान जीवन जीने का तरीका दिखाया है।
राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित प्रार्थना सभा कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किये। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार भावना प्रजापति को, द्वितीय सोनिया सोनी, तृतीय निहारिका और चतुर्थ करीना को प्रदान किया गया। चित्रकला के लिए प्रथम पुरस्कार रिया जैन को, द्वितीय खुशी मणि और तृतीय पुरस्कार सुनयना को प्रदान किया गया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |