Advertisement
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत शहर को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति दिलाने के लिए नगर निगम द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। एनजीओ के सहयोग से गुरुवार को विभिन्न क्षेत्रों के तहत आने वाले बाजारों में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। टीम द्वारा बताया गया कि प्लास्टिक की पानी के बोतलों की जगह शीशा, धातु, कॉपर और सेरामिक की बनी बोतलों का इस्तेमाल करने, प्लास्टिक के कप की जगह दोबारा इस्तेमाल होने वाले कप लेकर अपने साथ लेकर जाएं। प्लास्टिक की थैली की जगह जूट की बनी थैली या कागज की बनी थैली का इस्तेमाल कर सकते हैं। प्लास्टिक की चाकू, चम्मच आदि के स्थान पर आप स्टेनलेस स्टील की के सामान इस्तेमाल कर सकते हैं। निगम अधिकारियों के अनुसार स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत नगर निगम द्वारा शहर के बाजारों में एनजीओ के साथ मिलकर लोगों को सिंगल यूज पॉलीथिन के दुष्प्रभाव से अवगत कराया जा रहा है। इसके साथ ही बाजारों में प्रतियोगिता आयोजित की जा रही हैं। प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले व्यापारियों को 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर सम्मानित किया जाएगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |