Advertisement
शहर में स्वाइन फ्लू के एक संदिग्ध मरीज की बुधवार को कोलार स्थित जेके अस्पताल में मौत हो गई है। वह 12 नंबर स्टाप के पास भरत नगर का रहने वाला था। परिजन ने बताया बुखार के साथ सांस लेने में तकलीफ के चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां इलाज के बाद भी उसकी हालत लगातार खराब हो रही थी। इस संबंध में भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर डेहरिया ने बताया कि मरीज के अहम अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। जांच के उसके स्वाब के सैंपल एम्स भोपाल भेजे गए हैं, पर अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है।
इसके पहले दूसरे जिले के मरीज की हफ्ते भर भोपाल में मौत हो गई थी। ठंड की दस्तक होने के साथ ही मरीजों की संख्या और बढ़ सकती है। इसके अलावा गुरुवार को डेंगू के छह नए मरीज मिले हैं। इनका अलग-अलग सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इन मरीजों के साथ ही शहर में डेंगू मरीजों की संख्या 250 तक पहुंच गई है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |