Advertisement
शहर के शाहपुरा सेक्टर ए, बी, व सी समेत कई क्षेत्रों में मेंटेनेंस के चलते सोमवार को कुछ घंटे के लिए बिजली सप्लाई बंद रहेगी।बिजली कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक शाहपुरा के ए, बी, सी सेक्टर, अमलतास, नाबार्ड कॉलोनी, र्स्टेलिंग विकास कुंज, नोबल अस्पताल, फॉरच्यून डिवाइन सिटी, केएनपी कॉलेज, बगली रोड, फॉरच्यून सेंटोजा, ग्लोबल अंनता, गगन सोसायटी, हनुुमान नगर, सहस्त्रबाहु नगर, पर्णकुटी परिसर, आरजीपीवी रोड, अर्जुन वार्ड, टैगोर वार्ड, पीपलनेर, शिवाजी वार्ड, सागर पब्लिक स्कूल, हेंगर रोड क्षेत्र में सुबह 9.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक, सूरज नगर, बंजारा बस्ती, सेवनिया गोंड, घोड़ा फार्म,आधुनिक सोसायटी, बरखेडी कला, वन निधी नर्सरी, गोरागांव, वन स्मृति रोड क्षेत्र में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक, पटेल नगर, आनंद नगर, एनआरआई कॉलेज, ईशान काम्प्लेक्स, ईशान कॉलोनी क्षेत्र में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक, आनंद नगर स्क्वायर, शंकर गार्डन, राजीव गांधी कॉलोनी, नई मंडी क्षेत्र में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |