Advertisement
भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया और रवि कुमार यहांं खेली जा रही वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में अपने-अपने वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। इसी के साथ दोनों पहलवानों ने 2020 टोक्यो ओलिंपिक का कोटा हासिल कर लिया।
बता दें कि बजरंग पूनिया ने 65 किलो वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने कोरिया के जे सन को 8-1 से पराजित किया। वर्ल्ड नंबर एक पहलवान बजरंग ने इस मुकाबले में जबर्दस्त शुरुआत की और वे पूरी तरह कोरियाई पहलवान पर हावी रहे। इससे पहले बजरंग ने दूसरे दौर के अपने मुकाबले में स्लोवाकिया के डेविड हबाट को 3-0 से हराया था। गौरतलब है कि बजरंग से भारत को पदक की उम्मीद थी और फिलहाल वे उम्मीदों पर खरे उतरते नजर आ रहे हैं। उन्होंने पिछली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था। सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही बजरंग ने ओलिंपिक कोटा भी हासिल कर लिया।
बजरंग के अलावा भारत के रवि कुमार भी 57 किलो वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। रवि ने अपने क्वार्टर फाइनल मैच में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन युकी ताकाहाशी को 6-1 से पराजित किया। रवि ने पिछले साल नवंबर में अंडर 23 वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी। सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही रवि कुमार ने भी 2020 के टोक्यो ओलिंपिक का कोटा हासिल कर लिया।
पुरुष वर्ग के इन दो पहलवानों के अलावा महिला वर्ग में विनेश फोगाट ने भी टोक्यो 2020 ओलिंपिक कोटा हासिल कर लिया है। विनेश अपने वर्ग में कांस्य पदक जीत चुकी हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |