Advertisement
शहर में चोरों को पुलिस का खौफ नहीं है। 41 थाना क्षेत्रों में चोरी के मामले में कोलार पहले नंबर पर है। इस साल के सात माह में यहां 96 वारदात हो चुकी हैं। यहां कवर्ड कैंपसों तक में चोरियां हो रही हैं। वहीं दूसरे नंबर पर टीटी नगर हैं जहां 67 और तीसरे नंबर पर पिपलानी थाना क्षेत्र है, जहां 45 चोरियां हो चुकी हैं। वहीं वारदातों के खुलासे में पुलिस काफी पीछे है। ऐसे में लोगों को अब अपने घर व कीमती सामान की सुरक्षा की चिंता सता रही है।
बता दें कि शहर के कोलार थाना इलाके में चोरी की लगातार वारदात हो रही हैं। यहां जनवरी से लेकर 31 जुलाई 2019 तक नकबजनी के (ताले तोड़कर) 67 चोरियां हो चुकी हैं, वहीं 27 सादा चोरी (पर्स चोरी, जेबकटी) के दर्ज हैं। वारदातों का खुलासा नहीं होने से रहवासियों को अपनी कीमती सामान की चिंता सता रही है।
पुलिस का तर्क-इलाका ज्यादा और पुलिस बल आधा
एक पुलिस अफसर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि करीब डेढ़ सौ कॉलोनियों और दो लाख की आबादी वाला कोलार का थाना क्षेत्र काफी फैल गया है। जबकि यहां पदस्थ बल आधा यानी 85 के करीब है। यहां किसी प्रकार का कोई पुलिस सहायता केंद्र भी नहीं है। आबादी और क्षेत्र के हिसाब से यहां एक और थाना खोलना चाहिए। वहीं एएसपी अखिल पटेल का कहना है कि चौकी के लिए प्रस्ताव बनाकर पुलिस मुख्यालय भेजा है। चौकी बन जाने से आपराधिक घटनाओं को रोकने में काफी मदद मिलेगी।
पिपलानी और बागसेवनिया, टीटी नगर में हो रही चोरियां
इधर, कोलार के बाद टीटी नगर में चोर ज्यादा सक्रिय हैं और मौका मिलते ही सूने मकानों के ताले तोड़कर वारदात कर फरार हो जाते हैं। यहां बड़ी 31 और 36 छोटी चोरियां दर्ज हुई हैं। इसके बाद पिपलानी में 39 बड़ी और 6 छोटी चोरियां दर्ज की गई हैं।
सीसीटीवी व सिक्युरिटी बढ़ाने दिए निर्देश
अभी कुछ दिन पहले डीआईजी इरशाद वली ने कवर्ड कैंपस और कॉलोनीवासियों की एक बैठक पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित की थी। इसमें कॉलोनियों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश और अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी चोरों को किसी का खौफ नहीं है। हालांकि 2017 के मुकाबले 2019 में शहर में बड़ी चोरी की वारदात में मामूली कम हुई है।
---
सात माह में थानावार चोरियां
- कोलार - 96
- टीटी नगर -67
- पिपलानी 45
- बागसेवनिया - 41
- निशातपुरा - 36
- छोला मंदिर - 32
तीन साल में सात माह में चोरियों की तुलना
वर्ष चोरियां
2017 - 610
2018-647
2019-578
-----
खुलासे कर रहे हैं
चोरियों की वारदात रोकने व सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। कवर्ड कैंपस और रहवासियों को सीसीटीवी लगाने व सुरक्षा गार्ड बढ़ाने के लिए कहा है। पुलिस लगातार चोरियों की जांच में लगी है। समय - समय पर खुलासे भी किए जा रहे हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |