Advertisement
राजा भोज एयरपोर्ट पर अब अधिकतम काम हिंदी में ही होगा। कार्यालयीन आदेश भी हिंदी भाषा में ही जारी करने के प्रयास किए जाएंगे। सोमवार को एयरपोर्ट पर हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ करते हुए डायरेक्टर अनिल विक्रम ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि वे साल भर हिंदी में काम करने का प्रयास करें। कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक प्रशासनिक कार्यालय के उपमहाप्रबंधक प्रमोद कुमार बंसल एवं अवधेश चंद्र सक्सेना बतौर अतिथि उपस्थित थे। श्री बंसल ने हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण लंबे समय से हिंदी भाषा को बढ़ावा दे रहा है। प्राधिकरण की ओर से हिंदी पखवाड़े के तहत विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। पहले दिन भाषण स्पर्धा हुई। कार्यक्रम का संचालन महिमा सोनी ने किया। एयरपोर्ट डायरेक्टर ने अतिथियों का सम्मान पौधा देकर किया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |