पुलिस बेंड दल ने बजाई धुनें मंत्रालय में आज अधिकारियों-कर्मचारियों ने माह के पहले दिन काम की शुरुआत राष्ट्रगीत वंदे-मातरम् के सामूहिक संगीतमय गायन से की। पूर्वान्ह 11 बजे मंत्रालय स्थित उद्यान में सामूहिक राष्ट्रगीत गायन में गृह एवं जेल मंत्री बाबूलाल गौर मौजूद थे। इस अवसर पर पुलिस बेंड के दल ने '' सारे जहाँ से अच्छा...'' और ''जहाँ डाल- डाल पर सोने की चिड़ियाँ करती हैं बसेरा, वो भारत देश है मेरा... '' जैसे राष्ट्रभक्ति के गीतों की कर्णप्रिय धुनें प्रस्तुत की। अपर मुख्य सचिव वित्त ए.पी. श्रीवास्तव, सचिव सामान्य प्रशासन रश्मि अरूण शमी एवं मंत्रालय में पदस्थ अनेक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सहित सतपुड़ा और विंध्याचल भवन के शासकीय सेवक भी सामूहिक गायन में उत्साह से शामिल हुए। मंत्री श्री गौर ने पुलिस बेंड सहित राष्ट्रगीत वंदे-मातरम् के सभी गायक कलाकारों को अच्छी प्रस्तुति के लिए बधाई दी।
Other Source
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |