Advertisement
खटलापुरा दुर्घटना की जाँच होगी, कार्यवाही करेंगे: मंत्री श्री शर्मा
जनसम्पर्क मंत्री श्री पी. सी. शर्मा आज खटलापुरा पहुँचे। उन्होंने कहा कि घटना बहुत दुखद हैं। घटना की विस्तृत जाँच कराई जाएगी। पता किया जाएगा कि घटना कैसे हुई। समस्त व्यवस्थाओं के बावजूद कहाँ कमी रह गई। इन सब तथ्यों का पता लगातार जो भी दोषी पाये जायेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
मंत्री श्री शर्मा ने बताया कि 06 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है।श्री शर्मा ने कहा कि मृतकों के परिजनों को सरकार की ओर से 11-11 लाख की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी। श्री शर्मा मौके पर रहकर स्वयं स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक कार्यवाही की जाएगी और परिजन की हरसंभव मदद करेंगे।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |