Advertisement
जम्मू कश्मीर में जारी सख्ती के बीच आज पुलिस ने हथियार और गोला बारूद ले जा रहे एक ट्रक को पकड़ा है। पुलिस ने कठुआ में इस ट्रक को पकड़ा है। जम्मू कश्मीर के एसएसपी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए ट्रक पकड़ने की जानकारी दी है। इस घटना के सामने आने के बाद सुरक्षा बल अलर्ट हो गया है। पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध ट्रक में हथियार हो सकते हैं। इस सूचना के आधार पर दिखाई गई सख्ती के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस को ये सफलता हाथ लगी है। ट्रक पंजाब से आ रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रक से 5 एके 47 बरामद हुईं है।
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही राज्य में आतंकी हमले की आशंका जताई जा रही है। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए यहां पहले से ही बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं। ऐसे में ट्रक के भीतर हथियार और गोला बारुद मिलने के बाद पुलिस सतर्क हो गई है।
बता दें कि पाकिस्तान भारत में आतंकियों की घुसपैठ कराने के साथ ही घाटी का माहौल बिगाड़ने के लिए आतंकियों को सहयोग दे रहा है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |