Advertisement
ट्रेन, स्टेशन व दफ्तरों में सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने की कवायद रेलवे कर रहा है। इसके चलते बुधवार को मंडल रेल कार्यालय हबीबगंज में डीआरएम उदय बोरवणकर ने सभी रेलकर्मियों को सामूहिक संकल्प दिलाया। रेलकर्मियों ने संकल्प में कहा कि वे दैनिक जीवन में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे। इसी तरह के कार्यक्रम भोपाल, हबीबगंज, इटारसी, बीना व मंडल के अन्य स्टेशनों पर भी हुए। संकल्प सभा में डीआरएम ने कहा कि प्लास्टिक पर्यावरण के लिए घातक है, यह सभी जानते हैं। ऐसे में सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। ऐसा हम सबके प्रयासों से ही होगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |