Advertisement
निगम आयुक्त विजय दत्ता ने कलियासोत नदी किनारे जाली लगाने के निर्देश दिए |
कोलार दामखेड़ा बी सेक्टर के बेघर हुए दर्जनभर परिवार के लोगों से कलेक्टर तरुण पिथोड़े सोमवार को मिले। रहवासियों ने झुग्गियों में पानी भरने की पीड़ा कलेक्टर को सुनाई। कलेक्टर ने उपस्थित जिला व ननि अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूल में ठहरे लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं आनी चाहिए। इसके बाद कलेक्टर से बच्चों को सेव व बिस्किट दिए। एक बुजुर्ग महिला से बात की तो पता चला उसे बुखार है। कलेक्टर ने तत्काल डॉक्टर को फोनकर बुलाया और इलाज कराया।
शाम तकरीबन चार बजे नगर निगम आयुक्त विजय दत्ता भी दामखेड़ा पहुंचे और पीड़ितों से मिले। डेढ़ घंटे तक कलियासोत नदी के उस किनारे का निरीक्षण किया, जहां की झुग्गी बस्तियों में पानी भरा है। ननि अधिकरियों से किनारे पर हरे रंग की प्लास्टिक की जालियां लगाने के लिए कहा। इसके बाद आयुक्त नयापुरा स्थित कोलार फायर बिग्रेड कार्यालय पहुंचे। यहां बनने वाले वाचनालय की जगह देखी। फायर अधिकारियों को जलभराव की स्थिति से निपटने के निर्देश दिए। जब तक कलियासोत डैम के छह गेट खुले रहे, तब तक लोग स्कूल में ठहरे रहे। शाम पांच बजे के बाद डैम के दो गेट बंद कर दिए गए। इससे कलियासोत नदी के किनारे दामखेड़ा बी सेक्टर की झुग्गियों में पानी कम हुआ तो लोग अपनी झुग्गियों की ओर सामान निकालने जाने लगे। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए ननि कर्मचारियों ने लोगों को झुग्गियों में प्रवेश नहीं करने दिया। आसपास करंट न फैले, इसलिए बिजली कंपनी ने रविवार से ही दामखेड़ा नदी किनारे बनी झुग्गियों की बिजली सप्लाई बंद कर रखी है।दामखेड़ा बस्ती के बिगड़ते हालातों को देखते हुए | दामखेड़ा बी सेक्टर के रहवासियों की मदद करने कांग्रेस व भाजपा कार्यकर्ता भी डटे रहे। खाद्य सामग्री भी वितरित की।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |