Advertisement
इस्लामी कैलेंडर वर्ष 1441 का पहला माह मोहर्रम का पवित्र महीना रविवार से शुरू होगा। इस लिहाज से आगामी 9 सितंबर को प्रदेश भर में शहादत की रात मनाई जाएगी। एक सितंबर से इमामबाड़ों, जमातखानों, दरगाहों में जलसे और मजलिसें शुरू की जाएगी, जबकि 10 सितंबर को ताजियों का जुलूस निकाला जाएगा। इनमें इस्लामी परचम, ताजिए, सवारियां, अखाड़े, अलम मुबारक शामिल होंगे। ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के अध्यक्ष हजरत पीरजादा डॉ. औसाफ शाहमीरी खुर्रम ने बताया कि सभी जिलों में ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी की जिला इकाईयों की निगरानी में मोहर्रम के जलसे, जुलूस और कार्यक्रम गंगा जमुनी संस्कृति के तहत मनाए जाएंगे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |