Advertisement
फीस ना जमा करने पर प्रबंधन ने बच्चों को निकाला
स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी ने स्कूल की घंटी बजाकर स्कूल चले हम अभियान की शुरुआत की अभियान की शुरुवात करते हुए प्रभु राम चौधरी ने कहा की पिछले वर्षों में कई स्कूल के बच्चों ने किसी न किसी कारण से स्कूल छोड़े सरकार का प्रयास है की कि हम अच्छी शिक्षा दे सके इधर स्कूल चलो अभियान की शुरुवात हुयी , उधर एक स्कूल प्रबंधन ने बच्चे को फीस न भरने की वजह से स्कूल से ही बाहर कर दिया
स्कूल की घण्टी बजाकर स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी ने स्कूल चलो अभियान की शुरुवात की मॉडल स्कूल को सांकेतिक प्राथमिक शाला का रूप दिया गया प्रभुराम चौधरी ने अभियान की शुरुवात करते हुए कहा स्कूल चलो अभियान का ये दूसरा चरण हैपिछले कई वर्षों में कई स्कूल के बच्चों ने किसी न किसी कारण से स्कूल छोड़ दियाहम लोगों का प्रयास रहेगा कि हम अच्छी शिक्षा दे सकेजहां शिक्षा का स्तर अच्छा है उस देश और प्रदेश को आगे बढ़ने से कोई नही रोक सकताप्रभुराम हम शिक्षा के साथ- साथ अलग अलग गतिविधि में आगे लाए ये हमारा प्रयास है |
इधर सरकार के स्कूल चले अभियान को निजी स्कूल ने ठेंगा दिखा दिया है | भोपाल के कोटरा स्थित कमला नेहरू स्कूल के प्रबंधन ने फीस ना भर पाने के कारण भाई बहन को स्कूल से निकाल दिया स्कूल प्रबंधन ने नया सत्र शुरू होने से पहले सेकंड क्लास की बच्ची और आठवीं क्लास में पढ़ने वाले बच्चे को स्कूल में एडमिशन देने से मना कर दिया स्कूल से निकाले गए बच्चों के परिजन बच्चों के साथ मॉडल स्कूल पहुंचे , जहाँ स्कूल चले अभियान का दूसरा पड़ाव की शुरुवात हो चुकी थी पिता ने प्रभुराम चौधरी से मुलाकात कर अपनी परेशानी बताई स्कूल प्रबंधन ने नया सत्र शुरू होने से पहले सेकंड क्लास की बच्ची और आठवीं क्लास में पढ़ने वाले बच्चे को स्कूल से वापस कर दिया ऐसा लगता है निजी स्कूलों की मनमानी फीस और मनचाहे नियम के आगे सरकार बेबस नजर आती है | वादे तो हर सरकार करती है पर वादे कितने पूरे होते है ये जनता को मालूम है | अगर स्कूल चले अभियान की शुरुवात में ही ये हाल है तो आगे क्या होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है |
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |