Advertisement
बरसात के गानों पर थिरके लोग
विश्व संगीत दिवस के अवसर पर संत हिरदाराम नगर में संगीतमय कार्यक्रम रिमझिम के तराने का आयोजन किया गया इस आयोजन में पुराने गानो सहित बारिश के गीतों ने समां बांध दिया
संत हिरदाराम नगर में विश्व संगीत दिवस के अवसर पर संगीतमय कार्यक्रम रिमझिम के तराने का आयोजन किया गया कार्यक्रम में संगीत के दीवाने कलाकारों ने ,बारिश थीम के हिन्दी फ़िल्मी गीतों को अपनी मधुर आवाज में प्रस्तुत किया बरसात के गानों का लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे गौरतलब है की विश्व संगीत दिवस पहली बार 21 जून 1982 को फ्रांस में मनाया गया जब से ही यह परंपरा आज भी जारी हैंभारत सहित विश्व के कुल 17 देशों में यह दिवस मनाया जाता हैं इस दिवस का उद्देश्य लोगों को संगीत के प्रति जागरूक करना हैं, ताकि लोगों का संगीत के प्रति विश्वास बना रहे संगीत गुरु वी के जैन के मार्गदर्शन में कार्यक्रम निदेशक सुरेश बैन की यह 85वीं प्रस्तुति थी इस अवसर पर समाजसेवी कमलेश रायचंदानी उपस्थित थे
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |