Advertisement
सड़कोंकी मरम्मत नही
कोलार की सड़कें बदहाल हैं। पहले केरवा पेयजल योजना के तहत पानी की पाइपलाइन बिछाने सड़कों खोदाई हुई, लेकिन संबंधित एजेंसी ने मरम्मत नहीं कराई। अब सीवेज नेटवर्क बिछाने सड़कें खोदी जा रही हैं, पर सीवेज की पाइपलाइन व चैंबर बनाने के बाद सड़कों की मरम्मत नहीं की जा रही है। खोदाई के बद सड़कों पर मिट्टी छोड़ दी जाती है। बारिश होने पर सड़कों पर कीचड़ व दलदल हो जाता है। इससे लोगों की आवाजाही बंद हो जाती है।ललिता नगर के रहवासी नितेश वर्मा और राजहर्ष कॉलोनी के निवासी रोहित शर्मा ने बताया कि यदि जल्दी ही नगर निगम प्रशासन ने ललिता नगर, राजहर्ष सहित अन्य बदहाल सड़कों पर मुरम नहीं डाली तो प्रदर्शन करेंगे। खोदाई के कारण नगर कोलार की सड़कें बदहाल हो गई है। बारिश में परेशानी बढ़ जाती है। ननि के जिम्मेदार अधिकारियों को तेज बारिश शुरू होने से पहले बदहाल सड़कों पर मुरम बिछा देनी चाहिए।कोलार में खोदाई के कारण सड़कें बदहाल हुई हैं। सड़कों का मरम्मत कार्य संबंधित एजेंसी को कराना चाहिए। बारिश में दिक्कत होती है। शिकायत मिलते ही मुरम डाली जाती है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |