Advertisement
कैनवास पर दिखे कई आकर्षक रंग
भोपाल के स्वराज्य भवन में दो दिवसीय सोलेस पेंटिंग एग्जीबिशन आरम्भ हुई | एग्जीबिशन में ब्राइट कलर्स और पेंटिंग की विभिन्न कलाओं के साथ प्रतोयोगियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया इसका उद्घाटन प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट हरिओम तिवारी और बीजेपी नेता तपन तोमर ने किया |इस मौके पर 17 चित्रकारों की लगभग 80 पेंटिंग प्रदर्शित की गयी प्रदर्शनी में सात साल से लेकर पचास साल तक की उम्र के कलाकारों ने भाग लिया मुंबई , इंदौर सहित अन्य राज्यों के कलाकारों ने एग्जीबिशन शामिल होकर अपनी चित्रकारी एवं कला का प्रदर्शन किया एग्जीबिशन में भीगी हुयी महिला और जगन्नाथ की पेंटिंग लोगों में आकर्षण का केंद्र रही एग्जीबिशन में 9 वर्षीय ऋषि ने बताया की उसने 6 पोट्रेट पेंटिंग लगायी है जिसमे उसने हेरी पोर्टर सहित अपने फेवरेट हीरो के पोट्रेट बनाये हैं वहीं 7 साल के बालक ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया और लोगों को चित्रकला के गुर भी सिखाये .
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे वरिष्ठ पत्रकार एवं कार्टूनिस्ट हरि ओम तिवारी ने बताया की एग्जीबिशन में लायी गयी कला कृतियां काबिले तारीफ है | चित्रकारों ने अपनी बेहतरीन कला का प्रदर्शन किया है | एग्जीबिशन की आयोजक ने कहा की कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य चित्रकला की प्रतिभा को बढ़ाना है | एग्जीबिशन के माध्यम से चित्रकारों के उत्साह को बनाये रखना है |
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |