Advertisement
भोपाल। पं. खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद कॉलेज में मोटापा दूर करने के लिए 5 जून से विशेष क्लीनिक शुरू की जाएगी। अभी हफ्ते में तीन दिन ओपीडी में यह क्लीनिक चलेगी। मरीजों की संख्या बढ़ने पर दिन बढ़ा दिए जाएंगे। मोटापा कम करने के लिए मरीजों का पंचकर्म कराया जाएगा।
कॉलेज के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार, मंगलवार व बुधवार को क्लीनिक चलेगी। क्लीनिक का समय सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक होगा। यहां स्वस्थ वृत (प्रिवेंटिव सोशल मेडिसिन) के डॉक्टर मरीजों का इलाज करेंगे। ज्यादा मोटे मरीजों का पंचकर्म कराया जाएगा। पंचकर्म की अवधि भी मोटापे के अनुसार एक हफ्ते से चार हफ्ते तक हो सकती है। इसके लिए डायटीशियन उन्हें खान-पान की सलाह देंगे। योग व ध्यान भी यहां पर मरीजों को सिखाया जाएगा। शहर के डायबिटीज व हार्मोन रोग विशेषज्ञ डॉ. सचिन गुप्ता ने बताया कि करीब 20 फीसदी लोग मोटापे के शिकार हैं। डायबिटीज और ब्लड प्रेशर की बड़ी वजह भी मोटापा है। दिनचर्या में बदलाव कर मोटापा को कम किया जा सकता है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |