Advertisement
उपनगर कोलार की कॉलोनियों में दिन में भी स्ट्रीट लाइट जलती रहती है। भीतरी कॉलोनियों की सड़कों के किनारे लगीं स्ट्रीट लाइट ननि के जिम्मेदार अधिकारी रोजाना बंद कराना भूल जाते हैं। स्थानीय रहवासी सोशल मीडिया पर जलती हुई स्ट्रीट लाइट के फोटो व वीडियो वायरल कर लाइट बंद करने की अधिकारियों को याद दिला रहे हैं।
शुक्रवार को कोलार की राजहर्ष कॉलोनी की स्ट्रीट लाइट दिनभर जलती रही। स्थानीय लोगों ने पहले बिजली कंपनी के अधिकारियों को सूचित किया, लेकिन बिजली कंपनी के अधिकारियों ने कह दिया कि स्ट्रीट लाइट का काम ननि की विद्युत शाखा देखती है। इसके बाद बिजली कंपनी के अधिकारियों ने ननि जोन-18 के विद्युत शाखा के अधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद ननि अधिकारियों को जब तक होश आया तब तक शाम हो चुकी थी। इसलिए स्ट्रीट लाइट बंद करने की जरूरत ही नहीं पड़ी।
गर्मी के मौसम में ननि की विद्युत शाखा के कर्मचारियों द्वारा शाम छह स्ट्रीट लाइट चालू की जाती है। इसके बाद सुबह साढ़े पांच बजे बंद कर दी जाती है।
राजवैद्य, ललिता नगर पैरिस गृह निर्माण समिति के आवासों की सड़कों पर, सनखेड़ी, बांसखेड़ी, गेहूंखेड़ा, प्रियंक नगर सहित कई कॉलोनियों में स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई गई हैं।
कॉलोनियों में जलती हुई स्ट्रीट लाइट को शिकायत मिलने पर तत्काल बंद कराया जाता है। बिजली कंपनी से राजहर्ष में स्ट्रीट लाइट दिन में बंद करने की शिकायत मिली थी,कर्मचारियों को भेज कर बंद कराया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |