Advertisement
करूर भगदड़ मामले ने साउथ के मशहूर अभिनेता और टीवीके पार्टी प्रमुख जोसेफ विजय चंद्रशेखर के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने विजय को नई दिल्ली में पूछताछ के लिए समन भेजा है। यह समन इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इससे पहले भी विजय से इस मामले में सवाल-जवाब किए जा चुके हैं, लेकिन जांच एजेंसी अब और गहराई से तथ्य जुटाना चाहती है। ताजा जानकारी के मुताबिक, विजय से पूछताछ 19 जनवरी को होगी।
12 जनवरी को हुई पूछताछ में विजय ने कहा था कि करूर भगदड़ के लिए न उनकी पार्टी जिम्मेदार थी और न ही वे खुद। उनका कहना था कि भीड़ बढ़ने का अंदेशा होने पर उन्होंने भाषण रोककर मंच से उतरकर सुरक्षा सुनिश्चित करने की कोशिश की। वहीं, पुलिस के बयान में कहा गया कि भगदड़ की वजह विजय और उनकी पार्टी के देरी से पहुंचने के कारण बढ़ी भीड़ थी। अब सीबीआई इन दोनों बयानों का मिलान कर वास्तविकता की जांच कर रही है।
यह पूछताछ 27 सितंबर 2025 की उस घटना से जुड़ी है, जब करूर में विजय टीवीके पार्टी के प्रचार कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस हादसे में 41 लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए। विजय ने मृतकों के परिवारों को 20 लाख रुपये की सहायता राशि दी थी। मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त जज अजय रस्तोगी की समिति की निगरानी में चल रही है। सीबीआई ने हाल में जांच तेज कर दी है और विजय के साथ-साथ पार्टी के अन्य नेताओं से भी सवाल किए जा रहे हैं, ताकि घटना के सभी पहलुओं की स्पष्ट जानकारी मिल सके।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |