Advertisement
कायाकल्प-स्वच्छ अस्पताल योजना 2024-25 के परिणामों में सूरजपुर जिला अस्पताल ने पूरे छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान हासिल किया। जिला अस्पताल ने 94.9 प्रतिशत अंक अर्जित करते हुए प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों को पीछे छोड़ दिया। इस उपलब्धि के तहत सूरजपुर जिला अस्पताल को राज्य का सबसे स्वच्छ, सुव्यवस्थित और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने वाला अस्पताल घोषित किया गया। बलौदा बाजार जिला अस्पताल 94 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहा।
भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित कायाकल्प योजना का उद्देश्य सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में स्वच्छता, संक्रमण नियंत्रण, अस्पताल संरचना और रोगी-मित्र सेवाओं के मानक सुधारना है। इस योजना के तहत अस्पतालों का मूल्यांकन निर्धारित मापदंडों पर किया जाता है, ताकि मरीजों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण उपचार वातावरण उपलब्ध हो सके। सूरजपुर जिला अस्पताल की सफलता सामूहिक प्रयास, बेहतर प्रबंधन और निरंतर निगरानी का प्रतिफल है।
इस उपलब्धि पर जिला कलेक्टर एस. जयवर्धन ने अस्पताल प्रबंधन और स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कपिल देव पैकरा, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ. अजय मरकाम और अस्पताल सलाहकार निलेश गुप्ता के नेतृत्व में अस्पताल ने स्वच्छता, संक्रमण नियंत्रण और सेवा गुणवत्ता के क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधार किया। अस्पताल प्रशासन ने कहा कि भविष्य में भी कायाकल्प के मानकों को बनाए रखते हुए मरीजों को बेहतर, सुरक्षित और मानवीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का प्रयास जारी रहेगा।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |