Advertisement
मनमाड़-इंदौर रेल परियोजना के वर्षों के इंतजार और विरोध के बाद अब यह जमीन पर वास्तविक रूप ले रही है। रेलवे ने धुले जिले के बोरवीर क्षेत्र में लगभग 120 मीटर तक पटरी बिछाने का काम शुरू कर दिया है। इससे स्पष्ट है कि मनमाड़ की ओर से परियोजना की जमीनी तैयारी शुरू हो चुकी है और इंदौर के लिए यह कनेक्टिविटी परिदृश्य बदलने वाला कदम साबित होगी।
मनमाड़ से इंदौर तक अधिकांश भूमि अधिग्रहण पूरा हो चुका है, केवल धार जिले में प्रक्रिया बाकी है। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष अंतर सिंह आर्य ने धार कलेक्टर और वरिष्ठ अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पूर्ण भूमि अधिग्रहण के बाद धूले-नरडाणा खंड से मनमाड़ तक 306 किलोमीटर रेल लाइन पर पटरी बिछाने का काम तेजी से शुरू किया जाएगा।
इस नई इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन की कुल लंबाई 309 किलोमीटर होगी, जिसमें दोनों राज्यों के 13 जिलों की भूमि शामिल है। परियोजना के लिए 18,036 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है। यह लाइन इंदौर को मुंबई और साउथ इंडिया से जोड़ने के साथ-साथ औद्योगिक कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगी। रेलवे ने महू के 18 गांवों के 943 किसानों की जमीन अधिग्रहित कर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, और ड्रोन सर्वे व जियो टैगिंग के लिए 77 लाख रुपए का टेंडर भी जारी किया गया है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |