Advertisement
मध्यप्रदेश विधानसभा बजट सत्र-2026 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। यह मोहन सरकार का तीसरा बजट सत्र होगा, जो 16 फरवरी से 6 मार्च तक चलेगा। इस दौरान कुल 12 बैठकें होंगी और पांच दिन का अवकाश रहेगा। सत्र के पहले दिन राज्यपाल मंगू भाई पटेल विधानसभा में अभिभाषण देंगे और सरकार की उपलब्धियों की जानकारी साझा करेंगे। इसके बाद अभिभाषण पर कृतज्ञता प्रस्ताव के माध्यम से चर्चा होगी।
डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा इस साल का तीसरा मुख्य बजट पेश करेंगे। पिछले बजट (2025-26) में लगभग 4.21 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था, जबकि इस बार किसानों और मध्यमवर्गीय परिवारों को महंगाई में राहत मिलने की उम्मीद है। बजट सत्र के दौरान 21, 22, 28 फरवरी और 1, 3 मार्च को अवकाश रहेगा। स्थगन प्रस्ताव और अन्य विधायी सूचनाएं 10 फरवरी तक विधानसभा सचिवालय में ली जाएंगी।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |