Advertisement
उत्तर प्रदेश में बुधवार को तेज सर्दी का असर देखने को मिला। राज्य के 19 शहरों का न्यूनतम तापमान शिमला (6.6°C) से कम रहा, जिसमें सबसे कम तापमान 2.1°C मुजफ्फरनगर में दर्ज किया गया। मेरठ, संभल और अन्य 25 जिलों में घना कोहरा छाया रहा। बिजनौर में बस पलटने की घटना में 38 यात्री घायल हुए।
हरियाणा में आज सीवियर कोल्डवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 14 जिलों में तेज सर्दी का ऑरेंज अलर्ट है, जबकि बाकी जिलों में घना कोहरा और कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी। पिछले 24 घंटों में हरियाणा का अधिकतम तापमान 3.8°C गिरा है, और करनाल में तापमान 10.0°C दर्ज किया गया। राजस्थान के 5 जिलों में सर्दी का यलो अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार से प्रदेश का मौसम साफ रहेगा और कोल्डवेव से राहत मिलने की संभावना है।
बिहार के 18 जिलों में न्यूनतम तापमान 10°C से नीचे रहा, सबसे कम भागलपुर के सबौर में 5.9°C दर्ज किया गया। पटना में स्कूल सुबह 9 बजे से चलेंगे। उत्तराखंड के पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में झरने जम गए हैं और तापमान माइनस 16°C तक गिरा। तमिलनाडु के चेन्नई में स्मोक और घने कोहरे के कारण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 8 फ्लाइट रद्द हुईं और 10 फ्लाइट 1-3 घंटे लेट हो रही हैं। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |