Video

Advertisement


रेलवन एप पर जनरल टिकट पर डिस्काउंट, R-वॉलेट से दुगना फायदा
New Dehli ,Discount , general tickets ,   RailOne app,  R-Wallet

रेलवन (RailOne) एप के जरिए अनरिजर्व्ड (जनरल) टिकट बुक करने पर अब यात्री 3% की छूट का लाभ ले सकते हैं। यह ऑफर UPI, क्रेडिट/डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से भुगतान करने पर लागू होगा। इसके अलावा, यदि टिकट का भुगतान रेलवन एप के R-वॉलेट से किया जाए, तो छूट 6% तक बढ़ जाएगी। यह नई स्कीम आज से लागू होकर 14 जुलाई 2026 तक यानी 6 महीने तक चलेगी। ध्यान रहे कि यह छूट केवल रेलवन एप पर ही उपलब्ध है और किसी अन्य प्लेटफॉर्म या वेबसाइट से बुकिंग पर यह लागू नहीं होगी।

भारतीय रेल मंत्रालय के अनुसार, रेलवन एक वन-स्टॉप सॉल्यूशनहै, जिसमें ट्रेन यात्रा से जुड़ी सभी सेवाएं उपलब्ध हैं। इसे Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर मुफ्त डाउनलोड किया जा सकता है। एप में एक बार लॉगिन (mPIN या बायोमेट्रिक) करने के बाद यात्री टिकट बुकिंग, लाइव ट्रेन स्टेटस, शिकायत दर्ज करने और अन्य सुविधाओं का लाभ एक ही जगह ले सकते हैं। पहले यात्रियों को IRCTC, NTES, Rail Madad और Food on Track जैसे अलग-अलग एप्स इस्तेमाल करने पड़ते थे, जिससे समय और मोबाइल स्टोरेज की समस्या होती थी। रेलवन एप इन सभी समस्याओं का समाधान प्रदान करता है।

R-Wallet भारतीय रेलवे का डिजिटल वॉलेट है, जिससे यात्री रेल टिकट और अन्य सेवाओं का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। इसमें लॉगिन बायोमेट्रिक या mPIN से सुरक्षित होता है। R-Wallet से जनरल टिकट बुक करने पर 6% तक की छूट मिल सकती है। इसे इस्तेमाल करने के लिए रेलवन एप पर रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है। रजिस्ट्रेशन के लिए एप डाउनलोड कर मोबाइल नंबर से OTP वेरिफिकेशन करें और mPIN या बायोमेट्रिक लॉगिन एक्टिव करें। इसके बाद टिकट बुकिंग, लाइव ट्रेन स्थिति और अन्य सुविधाओं का लाभ आसानी से लिया जा सकता है।

Priyanshi Chaturvedi 14 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.