Advertisement
तमिल अभिनेता से नेता बने विजय की फिल्म ‘जना नायकन’ की रिलीज में हो रही देरी को लेकर सियासत गरमा गई है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस फिल्म को रोकने की कोशिश तमिल संस्कृति पर हमला है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिल लोगों की आवाज को दबाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे इसमें कभी सफल नहीं होंगे। इससे पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी फिल्म की रिलीज में देरी को लेकर केंद्र की आलोचना कर चुके हैं।
दरअसल, 9 जनवरी को मद्रास हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच ने सिंगल जज के उस आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी थी, जिसमें CBFC को फिल्म को तुरंत सेंसर सर्टिफिकेट देने का निर्देश दिया गया था। इसके बाद विजय की इस राजनीतिक पृष्ठभूमि वाली फिल्म का भविष्य अधर में लटक गया। फिल्म के प्रोड्यूसर KVN प्रोडक्शंस LLP ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की यह कार्रवाई तमिल संस्कृति और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है।
‘जना नायकन’ को विजय की राजनीति में सक्रिय एंट्री से पहले उनकी आखिरी फिल्म के रूप में प्रचारित किया जा रहा है। यह फिल्म पहले पोंगल के मौके पर 9 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कानूनी अड़चनों के कारण ऐसा नहीं हो सका। हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच ने CBFC को पूरा पक्ष रखने का मौका देने की बात कहते हुए अगली सुनवाई 21 जनवरी तय की है। अब सभी की नजरें अदालत के अगले फैसले पर टिकी हैं, जो तय करेगा कि फिल्म आखिरकार कब दर्शकों तक पहुंच पाएगी।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |