Video

Advertisement


मकर संक्रांति से पहले पुलिस का सख्त एक्शन
Bhopal ,Strict police action , Makar Sankranti

मकर संक्रांति से पहले भोपाल पुलिस ने चाइनीज मांझे के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए पहली गिरफ्तारी की है। अयोध्या नगर थाना पुलिस ने प्रतिबंध के बावजूद चाइनीज मांझा बेच रहे एक दुकानदार को धर दबोचा। आरोपी की पहचान अजय यादव के रूप में हुई है, जो किराना दुकान की आड़ में खतरनाक चाइनीज मांझा बेच रहा था। पुलिस ने दुकान से करीब 5,200 मीटर प्रतिबंधित मांझा जब्त किया, जिसकी कीमत लगभग 80 हजार रुपये बताई जा रही है।

यह कार्रवाई भोपाल पुलिस कमिश्नरेट के सख्त निर्देशों के तहत की गई है। शहर में चाइनीज मांझे के उपयोग, खरीद, बिक्री और भंडारण पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में कड़ी सजा का प्रावधान है। पुलिस के मुताबिक चाइनीज मांझा न केवल पक्षियों और पर्यावरण के लिए घातक है, बल्कि राहगीरों, दोपहिया वाहन चालकों और बच्चों के लिए भी जानलेवा साबित हो रहा है।

प्रदेशभर में हाल के दिनों में चाइनीज मांझे से जुड़े कई गंभीर हादसे सामने आए हैं। इंदौर में एक युवक की मौत हो चुकी है, जबकि भोपाल में एक अन्य युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। गले कटने और गंभीर चोटों की कई घटनाओं ने पुलिस को सख्त कदम उठाने पर मजबूर किया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि मकर संक्रांति पर केवल पारंपरिक सूती धागे का ही इस्तेमाल करें और चाइनीज मांझे का पूरी तरह बहिष्कार करें।

Priyanshi Chaturvedi 13 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.