Video

Advertisement


राजस्थान से उत्तराखंड तक कड़ाके की ठंड: MP–दिल्ली में शीतलहर का अलर्ट
Severe cold ,  Rajasthan , Uttarakhand,  Cold wave alert , MP and Delhi

उत्तर भारत में सर्दी ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर में पारा -3.4°C तक गिर गया, जिससे गाड़ियों और खेतों पर बर्फ की परत जम गई। राज्य के 9 शहरों में तापमान 10°C से नीचे दर्ज किया गया। नागौर में 5°C, सीकर में 5.5°C, लूणकरणसर में 5.6°C और जयपुर में 10.7°C रहा।

 

उत्तराखंड में भारी बर्फबारी के बाद पाला पड़ने से हालात और सख्त हो गए हैं। ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान -22°C तक पहुंच गया। चमोली और पिथौरागढ़ में नदी-नाले, झरने और घरों की पाइप लाइनें जम गईं। हरिद्वार, हल्द्वानी और रुद्रपुर में घना कोहरा छाया रहा।

 

मध्य प्रदेश में भी ठंड का प्रकोप जारी है। इंदौर में न्यूनतम तापमान 4.5°C दर्ज हुआजो पिछले 10 साल का सबसे कम है। दिलचस्प यह कि इंदौर, राज्य के इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी (4.8°C) से भी ठंडा रहा। मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर समेत 5 जिलों में शीतलहर अलर्ट जारी किया है।

 

दिल्ली में अगले दो दिनों तक भीषण शीतलहर की चेतावनी है। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की अपील की है।

Priyanshi Chaturvedi 11 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.