Video

Advertisement


बीएमएचआरसी में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं की शुरुआत
State-of-the-art medical facilities inaugurated ,BMHRC

भोपाल गैस त्रासदी से प्रभावित मरीजों के इलाज को और सुरक्षित व आधुनिक बनाने की दिशा में बीएमएचआरसी ने बड़ा कदम उठाया है। आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने बीएमएचआरसी में तीन नई और अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का उद्घाटन किया। इन सुविधाओं के शुरू होने से अब अस्पताल में रक्त जांच, फेफड़ों की सटीक जांच और कैंसर व हार्मोन से जुड़े जरूरी टेस्ट तेजी से हो सकेंगे। डॉ. बहल ने कहा कि गैस पीड़ितों को विश्वस्तरीय और सुरक्षित इलाज देना आईसीएमआर की प्राथमिकता है और इसके लिए आधुनिक तकनीक और अनुसंधान दोनों को साथ लेकर आगे बढ़ा जा रहा है।

संक्रमित रक्त का खतरा कम, जांच और इलाज होगा तेज

 

बीएमएचआरसी के ब्लड सेंटर में शुरू की गई NAAT लैब से अब हर रक्त यूनिट की अनिवार्य जांच होगी। इससे एचआईवी, हेपेटाइटिस-बी और सी जैसे संक्रमण शुरुआती स्तर पर ही पकड़ में आ जाएंगे, जिससे मरीजों को अधिक सुरक्षा मिलेगी। वहीं बॉडी प्लेथिस्मोग्राफी मशीन से फेफड़ों की बीमारी का बेहद सटीक आकलन संभव होगा। इसके साथ ही इंटीग्रेटेड बायोकेमिस्ट्री और इम्यूनोअसे एनालाइजर से कैंसर मार्कर, हार्मोन और संक्रमण से जुड़े टेस्ट एक ही जगह और कम समय में हो सकेंगे। डॉ. बहल ने इलाज के साथ-साथ अनुसंधान पर भी जोर देते हुए कहा कि इससे गैस त्रासदी से जुड़े दीर्घकालिक स्वास्थ्य प्रभावों के बेहतर समाधान निकल सकेंगे।

Vandana Singh 10 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.