Advertisement
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को जयपुर स्थित पुलिस अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में नव-चयनित 9,000 कांस्टेबल्स को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार की तारीफ की। अमित शाह ने कहा कि बिना खर्च और सिफारिश के पारदर्शी तरीके से युवाओं को नौकरी दी गई है। यह भर्ती भारतीय न्याय संहिता लागू होने के बाद राजस्थान पुलिस की पहली बड़ी भर्ती है, जिससे कानून व्यवस्था और मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के बिना प्रतिभा का सम्मान करते हुए युवाओं को रोजगार देना सरकार की बड़ी उपलब्धि है और राजस्थान में कानून व्यवस्था सुधारने का वादा पूरा किया गया है।
पेपर लीक खत्म, अपराध में आई कमी
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस शासन में पेपर लीक की घटनाएं आम थीं, लेकिन भजनलाल शर्मा सरकार बनने के बाद यह सिलसिला पूरी तरह खत्म हो गया है। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे होने के बावजूद राजस्थान में कानून व्यवस्था बेहतर हुई है और सरकार बनने के बाद अपराध की घटनाओं में करीब 14 प्रतिशत की कमी आई है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में आधे से ज्यादा मामलों में दोषियों को सजा मिल रही है और कानून व्यवस्था को लगातार मजबूत किया जा रहा है। इससे पहले जोधपुर में आयोजित माहेश्वरी ग्लोबल कन्वेंशन में भी अमित शाह शामिल हुए, जहां उन्होंने माहेश्वरी समाज के योगदान की सराहना करते हुए उसे देश के विकास में अहम भूमिका निभाने वाला समाज बताया।
Patrakar Vandana Singh
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |