Advertisement
अयोध्या में राम मंदिर परिसर के एक्जिट गेट के बाहर नमाज पढ़ते हुए एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। सूत्रों के अनुसार, युवक कश्मीर के शोपियां जिले का रहने वाला है। घटना की जानकारी मिलते ही वहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। लोगों की शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को रोककर पूछताछ शुरू की। मंदिर परिसर में तैनात वाचर ने सबसे पहले संदिग्ध गतिविधि की सूचना दी थी। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि पूरे घटनाक्रम की पुष्टि की जा सके।
खुफिया एजेंसियां सतर्क, जांच जारी
हिरासत में लिए गए युवक की पहचान अबू अहमद शेख के रूप में हुई है। आरोप है कि वह दक्षिणी परकोटे क्षेत्र में नमाज पढ़ रहा था। बताया जा रहा है कि सुरक्षा कर्मियों ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने कथित तौर पर नारेबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही खुफिया एजेंसियां, स्थानीय पुलिस और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। फिलहाल युवक से गहन पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह वहां क्यों आया था और उसके इरादे क्या थे। सुरक्षा के मद्देनजर मामले की सभी एंगल से जांच जारी है।
Patrakar Vandana Singh
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |