Video

Advertisement


UP Diwas 2026: वैश्विक मंच पर दिखेगी उत्तर प्रदेश की ताकत
 UP Diwas 2026,  power ,  Uttar Pradesh , global stage

 

उत्तर प्रदेश दिवस2026 इस बार सिर्फ एक औपचारिक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि प्रदेश की पहचान, सांस्कृतिक विरासत और विकास सामर्थ्य को देश-दुनिया के सामने रखने वाला भव्य उत्सव बनेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 24 से 26 जनवरी, 2026 तक प्रस्तावित तीन दिवसीय आयोजन को जनभागीदारी, नवाचार और गरिमा के साथ आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री का कहना है कि यूपी दिवस का उद्देश्य केवल उत्सव मनाना नहीं, बल्कि प्रदेश की आत्मा, उपलब्धियों और सकारात्मक छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सशक्त करना है।

सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि यूपी दिवस के कार्यक्रम प्रदेश के सभी जनपदों के साथ-साथ देश के सभी राजभवनों और विदेशों में स्थित भारतीय दूतावासों में भी आयोजित किए जाएं। राजभवनों में होने वाले आयोजनों में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री भाग लेंगे और प्रवासी यूपीवासियों से संवाद करेंगे। वहीं, विदेशी दूतावासों के माध्यम से यूपी की संस्कृति, कला, निवेश संभावनाओं और मानव संसाधन को वैश्विक पहचान दिलाई जाएगी। इस तरह यूपी दिवस-2026 को डायस्पोरा एंगेजमेंट और प्रदेश गौरव के एक प्रभावी अंतरराष्ट्रीय मंच के रूप में विकसित किया जाएगा।

Priyanshi Chaturvedi 9 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.