Advertisement
ग्वालियर में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने 24 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। गुरुवार को अधिकतम तापमान गिरकर 10.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो सामान्य से 11.1 डिग्री कम है। मौसम विभाग ने इसे सीवियर कोल्ड डे घोषित किया है। इससे पहले 5 जनवरी 2001 को अधिकतम तापमान 9.8 डिग्री दर्ज किया गया था। हालात को देखते हुए प्रशासन ने कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूलों को 10 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। दिनभर धूप नहीं निकली, जिससे लोगों को दिन में भी रात जैसी ठिठुरन का अहसास हुआ।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे ग्वालियर के लिए और चुनौतीपूर्ण रहेंगे। कश्मीर से आ रही बर्फीली हवाओं और 12.6 किमी ऊंचाई पर 260 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही जेट स्ट्रीम के कारण घना कोहरा बना हुआ है। न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री दर्ज किया गया, जिससे दिन-रात के तापमान में सिर्फ 3 डिग्री का अंतर रह गया। दृश्यता बेहद कम होने से यातायात प्रभावित हुआ और लोग अलाव व हीटर का सहारा लेने को मजबूर रहे। मौसम विभाग ने साफ किया है कि फिलहाल ठंड से राहत के आसार नहीं हैं।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |