Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रूस के खिलाफ कड़े प्रतिबंधों से जुड़े एक अहम बिल को मंजूरी दे दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्रस्तावित कानून में रूस से तेल खरीदने वाले देशों—भारत, चीन और ब्राजील—पर 500% तक टैरिफ लगाने का प्रावधान है। रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने बताया कि व्हाइट हाउस में ट्रम्प से बातचीत के बाद इस बिल को संसद में पेश करने की हरी झंडी मिली है और अगले हफ्ते इस पर वोटिंग हो सकती है। ‘सेंक्शनिंग ऑफ रशिया एक्ट 2025’ नाम के इस बिल को सीनेट में 80% से ज्यादा सांसदों का समर्थन हासिल है।
रूसी तेल की खरीद को लेकर अमेरिका पहले ही भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगा चुका है, जिससे कुल टैरिफ 50% हो गया है। अगर नया बिल पास होता है तो भारत के लिए मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। भारत चाहता है कि कुल टैरिफ घटाकर 15% किया जाए और रूसी तेल पर लगाई गई अतिरिक्त पेनाल्टी हटे। इसी बीच, सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने दावा किया कि भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने उनसे ट्रम्प तक यह संदेश पहुंचाने को कहा था कि भारत पर लगाया गया अतिरिक्त 25% टैरिफ हटाया जाए। दोनों देशों के बीच ट्रेड डील को लेकर बातचीत जारी है और नए साल में किसी ठोस नतीजे की उम्मीद जताई जा रही है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |