Advertisement
विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल की राजनीति गरमा गई है। कोलकाता में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोयला घोटाले से जुड़े मामले में IPAC प्रमुख प्रतीक जैन के आवास और कार्यालय पर छापा मारा। रेड के दौरान उस समय बड़ा राजनीतिक ड्रामा देखने को मिला, जब खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रतीक जैन के घर पहुंच गईं। IPAC तृणमूल कांग्रेस (TMC) के लिए काम करती है, ऐसे में सीएम की मौजूदगी से माहौल और ज्यादा संवेदनशील हो गया। ममता बनर्जी सीधे ऑफिस के अंदर जाने लगीं, जबकि जांच एजेंसी के अधिकारी उन्हें रोकते नजर आए। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।
ED की कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी उनकी पार्टी के दस्तावेज जब्त कर रही है और यह पूरी कार्रवाई राजनीतिक उत्पीड़न है। ममता ने कहा कि एक तरफ SIR के जरिए वोटरों के नाम सूची से हटाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ऐसी रेड के माध्यम से उनकी पार्टी को “हाईजैक” करने की कोशिश हो रही है। उन्होंने दावा किया कि करीब 1.5 करोड़ नाम हटाए गए हैं और दस्तावेजों का दुरुपयोग किया जा रहा है। ममता ने इसे लोकतंत्र और विपक्ष को दबाने की साजिश करार दिया।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |