Advertisement
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को सागर द्वीप में 1,700 करोड़ रुपये की लागत वाले ‘गंगासागर सेतु’ का शिलान्यास किया। यह 4.75 किलोमीटर लंबा और चार लेन का पुल मुरीगंगा नदी पर बनेगा, जो काकद्वीप को सीधे सागर द्वीप से जोड़ेगा। अगले दो-तीन वर्षों में पुल का निर्माण पूरा होने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री ने इसे गंगासागर तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए पौष संक्रांति से पहले विशेष उपहार बताया।
पुल बनने के बाद श्रद्धालुओं को गंगासागर मेले में आने के लिए फेरी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। वर्तमान में फेरी में औसतन 45 मिनट से 1.5 घंटे लगते हैं और खराब मौसम में यह समय और बढ़ जाता है। 4.75 किलोमीटर लंबा पुल सीधे सड़क मार्ग से सागर द्वीप को जोड़ देगा, जिससे यात्रा समय घटकर मात्र 10–15 मिनट रह जाएगा। इससे आवागमन तेज, सुगम और सुरक्षित हो जाएगा और शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापारिक गतिविधियों तक पहुंच भी आसान होगी।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |