Advertisement
बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के भितहा ब्लॉक में बेतिया राज की जमीन पर पीढ़ियों से रह रहे गरीब परिवारों के लिए संकट पैदा हो गया है। स्थानीय प्रशासन ने लगभग 355 परिवारों को जमीन खाली करने का नोटिस जारी किया है। ये सभी मुसहर समुदाय के हैं और पिछले 100 से 125 सालों से इसी जमीन पर झोपड़ियों और मिट्टी के घरों में रह रहे हैं। सैकड़ों परिवारों के लिए यह एकमात्र आश्रय है और दिहाड़ी मजदूरी पर गुजारा करने वाले इनके पास कहीं और जाने या घर बनाने का साधन भी नहीं है।
प्रभावित परिवारों का कहना है कि उनके पूर्वजों को यह जमीन बेतिया राज द्वारा दी गई थी, लेकिन पुराने दस्तावेज बाढ़ और आग जैसी आपदाओं में नष्ट हो गए। स्थानीय प्रशासन अब उन्हें अतिक्रमणकारी मान रहा है और आवासीय जमीन खाली करने का दबाव बना रहा है। इस कदम ने पीढ़ियों से बसी इस बस्ती में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है, जहां बच्चों का पूरा जीवन और परिवार की जड़ें इसी गांव से जुड़ी हैं।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |