Video

Advertisement


मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से जुड़ा विवाद भारी पड़ा
Devas ,controversy surrounding , Minister Kailash Vijayvargiya , proved costly

मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से जुड़े विवाद ने प्रशासनिक कार्रवाई को मजबूर कर दिया। देवास के एसडीएम आनंद मालवीय को निलंबित कर दिया गया है। मामला 3 जनवरी को एसडीएम कार्यालय से जारी एक आदेश से जुड़ा है, जो कांग्रेस द्वारा प्रस्तावित प्रदर्शन के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाने संबंधी था। आदेश में प्रशासनिक भाषा की बजाय सरकार विरोधी आरोप, गलत आंकड़े और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियाँ शामिल थीं।

आदेश में यह भी लिखा गया था कि इंदौर में भाजपा शासित नगर निगम द्वारा सप्लाई किए गए मल-मूत्र युक्त गंदे पानी के कारण 14 लोगों की मौत और 2800 लोग उपचाररत हैं। इसके अलावा, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा पत्रकारों के सवालों के जवाब में किए गए बयान को अशोभनीय और अमानवीय बताया गया था। इसे देखते हुए उज्जैन संभाग आयुक्त आशीष सिंह ने इसे संवेदनशील मुद्दे पर गंभीर प्रशासनिक लापरवाही माना और एसडीएम आनंद मालवीय को मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के तहत निलंबित कर दिया।

आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि इस तरह के आदेश से प्रशासनिक मर्यादा और संवेदनशील मामलों में निष्पक्ष निर्णय लेने की प्रक्रिया पर प्रभाव पड़ता है। इसके अलावा आदेश में गलत आंकड़े और अप्रासंगिक राजनीतिक आरोप शामिल करने से प्रशासनिक जिम्मेदारी और विश्वसनीयता प्रभावित होती है। निलंबन के बाद मामले की जांच चल रही है और आगे आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Priyanshi Chaturvedi 5 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.