Advertisement
यूपी के संभल में प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई के खौफ का असर दिखा जब मस्जिद कमेटी ने आधी रात को खुद ही मदीना मस्जिद तोड़ दी। सलेमपुर सालार (हाजीपुर) गांव में 439 वर्ग मीटर पर बनी दो मंजिला मस्जिद को तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह और 31 अधिकारियों की टीम द्वारा निर्धारित 4 जनवरी की कार्रवाई से पहले ही ढहा दिया गया। रात 12 बजे के बाद हथौड़े, औजार और बुलडोजर का इस्तेमाल कर मस्जिद को मलबे में बदल दिया गया और मलबा भी हटा दिया गया।
यह मामला हयातनगर थाना क्षेत्र का है, जहां मुतवल्ली हाजी शमीम ने अवैध रूप से सरकारी जमीन पर मस्जिद बनवाई थी। 14 जून 2018 को रिपोर्ट दर्ज होने के बाद लंबी कानूनी प्रक्रिया चली, जिसमें अदालत ने अंततः जमीन को सरकारी घोषित कर कब्जा हटाने का आदेश दिया। प्रशासन की कार्रवाई से पहले मस्जिद खुद तोड़ने से किसी विवाद को टालने की कोशिश की गई।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |