Advertisement
मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी (जेनको) कम कीमत पर बिजली उपलब्ध कराने के लिए 550 करोड़ रुपए से 110 मेगावाट क्षमता के सोलर प्लांट लगाने की तैयारी कर रही है। यह प्लांट दो साल में थर्मल पावर प्लांट के आसपास तीन स्थानों—अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई (40 मेगावाट), श्रीसिंगाजी ताप विद्युत गृह (40 मेगावाट) और बिरसिंहपुर ताप विद्युत गृह (30 मेगावाट)—पर स्थापित किए जाएंगे।
कंपनी के टेक्निकल डायरेक्टर सुबोध निगम के अनुसार, यह जेनको का अब तक का सबसे बड़ा सोलर प्रोजेक्ट है। कोयले से संचालित थर्मल पावर प्लांट महंगा होने के साथ पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहा है, जबकि सोलर प्लांट से स्वच्छ और सस्ती ऊर्जा उत्पादन संभव होगी। निविदा प्रक्रिया कंपनी स्तर पर जारी है और दो साल में सभी प्लांट स्थापित हो जाएंगे, जिससे मध्य प्रदेश के उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली का लाभ मिलेगा।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |