Advertisement
नए साल में राजगढ़ जिले के खुजनेर से बड़ागांव तक 42 किलोमीटर लंबी टू लेन सड़क का निर्माण शुरू होगा। 132 करोड़ रुपये की इस परियोजना में सड़क के साथ कालीसिंध नदी पर पुल का निर्माण भी शामिल है। इस सड़क के बनने से भैंसवा माता मंदिर और मां बगलामुखी मंदिर के बीच का मार्ग सुगम होगा और श्रद्धालु कम समय में दोनों शक्तिपीठों के दर्शन कर सकेंगे। टेंडर प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है।
इस सड़क के बनने के बाद वर्तमान 76-83 किलोमीटर का सफर घटकर 42 किलोमीटर रह जाएगा। सड़क खुजनेर से पांदा, भैंसवा माता, खजूरिया घाटा, गगरिया, टिकोन होते हुए बड़ागांव नलखेड़ा तक जाएगी। इससे न केवल श्रद्धालुओं के लिए यात्रा आसान होगी, बल्कि ग्रामीण और व्यापारिक आवागमन भी सुगम होगा, जिससे क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास में तेजी आएगी।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |