Advertisement
आईआईटी दिल्ली के 2000 बैच के पूर्व छात्रों ने अपनी जड़ों की ओर लौटकर अपने संस्थान को 70 करोड़ रुपये का दान देकर मिसाल कायम की है। आमतौर पर छात्र डिग्री लेने के बाद अपने करियर और निजी जीवन में व्यस्त हो जाते हैं, लेकिन इस बैच ने रीयूनियन के अवसर पर देश और विदेश से कैंपस आकर संस्थान के लिए अपनी दरियादिली दिखाई। यह इतिहास में पहली बार हुआ कि किसी संस्थान को पासिंग आउट बैच द्वारा इतना बड़ा योगदान मिला है।
आईआईटी दिल्ली ने दान की राशि का अधिकांश हिस्सा ‘जनरल एंडोमेंट’ फंड में डालने का निर्णय लिया है, जिससे संस्थान भविष्य की रणनीतिक और शैक्षणिक जरूरतों को पूरा कर सके। इस फंड का इस्तेमाल नए अकादमिक प्रोग्राम, उन्नत प्रयोगशालाओं, छात्रवृत्ति कार्यक्रम और फैकल्टी एक्सीलेंस पर किया जाएगा। इस पहल को नेतृत्व देने वाले पूर्व छात्र रोहित दुबे ने कहा कि यह कदम संस्थान को लौटाने और आने वाली पीढ़ियों के लिए अवसर तैयार करने की भावना को दर्शाता है। आईआईटी दिल्ली के डीन ऑफ एलुमनी रिलेशंस प्रो. नीलांजन सेनराय ने भी इसे रिसर्च और इंफ्रास्ट्रक्चर सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण बताया।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |