Advertisement
जयपुर के चौमूं में 26 दिसंबर को हुए उपद्रव के बाद भजनलाल सरकार ने पत्थरबाजों और अतिक्रमणकारियों पर सख्त कदम उठाया। प्रशासन ने गुरुवार को बुलडोजर कार्रवाई कर उपद्रव में शामिल आरोपियों के अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। नगर परिषद ने पहले ही इमाम चौक और अशोक प्लाजा के पास अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी कर दिए थे, जिनकी अवधि 31 दिसंबर को समाप्त हो गई थी।
सुबह करीब 7 बजे नगर परिषद की टीम चार बुलडोजर, सात ट्रैक्टर-टॉली और डंपर के साथ मौके पर पहुंची। कार्रवाई के दौरान एक मकान और दो कॉम्प्लेक्स सीज किए गए। एडीसीपी राजेश गुप्ता, एसीपी उषा यादव सहित कई थानों की पुलिस मौजूद रही। धार्मिक स्थल को लेकर हुए उपद्रव के आठवें दिन भी सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स तैनात है, हालांकि शहर में माहौल शांतिपूर्ण है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |