Advertisement
दिल्ली की यमुना नदी पर बने सिग्नेचर ब्रिज का रखरखाव और सुरक्षा अब लोक निर्माण विभाग (PWD) के हाथ में होगा। पहले इसकी जिम्मेदारी दिल्ली पर्यटन विभाग (DTTDC) के पास थी। PWD के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि अब ब्रिज का पूरा संचालन, सुरक्षा और रखरखाव PWD करेगा। यह बदलाव बजट और तकनीकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए किया गया है, क्योंकि पुल एक एडवांस संरचना है और विशेष देखभाल की आवश्यकता है।
ब्रिज पर चोरी, स्टंट और सुरक्षा संबंधी कई घटनाओं के चलते PWD ने नई सुरक्षा व्यवस्था लागू करने का फैसला किया है। इसके तहत 24 घंटे तीन शिफ्टों में गार्ड तैनात होंगे और एक सशस्त्र गनमैन सुरक्षा में रहेगा। इस इंतजाम पर लगभग 1.5 करोड़ रुपये खर्च होंगे। भारत का पहला असिमेट्रिकल केबल-स्टेड ब्रिज, जिसमें 127 स्टील केबल्स लगे हैं, आउटर रिंग रोड को करावल नगर और भजनपुरा से जोड़ता है। ब्रिज का 154 मीटर ऊंचा पाइलॉन और व्यूइंग बॉक्स फिलहाल आम जनता के लिए बंद हैं, लेकिन PWD की देखरेख से इसकी सुरक्षा और सुविधाओं में सुधार सुनिश्चित होगा।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |