Advertisement
भारतीय रेल यात्रियों के लिए यह वाकई बड़ी खुशखबरी है। देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का परीक्षण और सर्टिफिकेशन सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की है कि यह आधुनिक ट्रेन गुवाहाटी से कोलकाता के बीच चलाई जाएगी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले दिनों में हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन खासतौर पर लंबी दूरी की रात की यात्राओं को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। इसमें यात्रियों को वर्ल्ड-क्लास सुविधाएं, बेहतर सुरक्षा, आरामदायक स्लीपर कोच और आधुनिक तकनीक का अनुभव मिलेगा। रेल मंत्री के मुताबिक, यह ट्रेन भारतीय रेलवे के लिए एक बड़ा मील का पत्थर है, जो प्रीमियम और सुविधाजनक यात्रा को नई ऊंचाई देगा।
बुलेट ट्रेन का सपना: 15 अगस्त 2027 की तारीख तय
वंदे भारत स्लीपर के साथ ही रेल मंत्री ने देश की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर भी बड़ी जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त 2027 को भारत को अपनी पहली बुलेट ट्रेन मिल जाएगी। हल्के-फुल्के अंदाज में उन्होंने कहा कि लोग अभी से टिकट लेने की तैयारी कर लें, क्योंकि सरकार तय समय सीमा में इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए पूरी गंभीरता से काम कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल नवंबर में गुजरात दौरे के दौरान मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर का खुद निरीक्षण किया था और सूरत बुलेट ट्रेन स्टेशन पर जाकर काम की बारीकी से समीक्षा की थी। पीएम मोदी ने कर्मचारियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा था कि यह परियोजना सिर्फ गुजरात नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है, जो भारत के परिवहन सिस्टम को आधुनिक और तेज बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।
Patrakar Vandana Singh
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |